कल आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
माही की गूंज, मेघनगर।
प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर बुधवार रात मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध भजन गायक कविता श्रीवास्तव और उनके साथियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ भोपाल से पहुँची गायिका श्रीमती नागर ने जब "ठुमक चलत रामचंद्र" भजन गाया तो आयोजन स्थल का पूरा वातावरण राममय हो गया। उनके भजन "एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा" पर लोग भावविभोर हो गए। विशेष आकर्षण रही गायिका कविता श्रीवास्तव ने "अंगना पधारो महारानी" और भोलेनाथ के साथ जब हनुमान से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियाँ दी तो आयोजक भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए। कविता श्रीवास्तव व उनके साथियों का अभिनंदन और स्वागत आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश रिंकू जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती पूजा जैन और श्रीमती नीता जैन ने किया।
आयोजन समिति के सदस्यों और पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य आनंदी लाल पडियार ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ जिले के सभी ग्रामीण अंचलों के जनप्रतिनिधियों से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 में होने वाले भंडारे और देर शाम होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।
आज आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी सुरेशचंद पूरणमल जैन ने नगर, जिले व प्रदेशवसियों को भगवान महावीर की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भगवान महावीर जहा एक महापुरुष थे वही उन्होंने पूरे भारत को जियो और जीने दो का संदेश देकर अपना जीवन पूजनीय कर लिया। मैं चाहता हूं कि सभी लोग जियो और जीने दो जीने दो के सिद्धांतों का पालन करें और अहिंसा को अपना परमो धर्म मान कर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना करे।
कार्यक्रम में बुधवार को उपस्थित महिलाओं ने भगवान के भजनों पर कलाकारों के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ और श्रीराम भक्त हनुमान की प्रभावित कर देने वाली झाँकियों और नृत्यों का मंचन भी कविता श्रीवास्तव और टीम द्वारा किया गया। जिसको विशेष रूप से महिलाओं की सराहना मिली।
कल होगा कवि सम्मेलन
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर गुरुवार शाम 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में विशेष रुप से उज्जैन के कवि अशोक भाटी कार्यक्रम का संचालन करेंगे। वही कवि सुरेंद्र यादवेंद्र हास्य कवि राजस्थान, मुकेश गौतम अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग कवि मुंबई, डॉ. अनीता रस्तोगी श्रुंगार रस कवित्री नई दिल्ली, कवित्री सुश्री सुमित्रा सरल गीत गजल बड़ौदा, कवि रविद्र रवि हास्य गीतकार ग्वालियर, सूत्रधार निसार पठान रम्भपुरि, राजगढ़ से नागेंद्र ठाकुर और युवा गीतकार और कवि विनम्र जैन अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। आजा समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेशचंद जैन, मंदिर के महंत मुकेश दास, युवा समाजसेवी राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन और पप्पू भैया मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने कवि सम्मेलन में आकर आयोजन को विशेष रूप से सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया।