माही की गूंज, मेघनगर।
नगर से कुछ दूरी पर स्थित हनुमान महाराज का भव्य मंदिर वनेश्वर मारुति नंदन फुट तलाब पर पिछले 10 वर्षों से वनेश्वर मारुति नंदन फुट तलाब समिति एवं पप्पू भैया मित्र मंडल सुरेश चंद पूरणमल जैन के अथक प्रयासों से आयोजन होते आए हैं। इसी तारतम्य में रामनवमी जन्म महोत्सव पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। यह चल समारोह कलश यात्रा मेघनगर के थांदला चौराहे से चलते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए भंडारी चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान के मंदिर फुट तलाब पहुंची। इस कलश यात्रा में सभी माताएं-बहने एक जैसी वेशभूषा में नजर आई। सिर पर कलश लिए पैदल-पैदल धार्मिक स्थल तक चली। कलश यात्रा में गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले सहित आसपास के क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। कलश यात्रा में पारंपारिक वेशभूषा में लोक नृत्य करते हुए दिखाई दिए और हाथी, घोड़े, ऊंट आदि इस चल समारोह में आकर्षक का केंद्र रहे। आयोजन में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन हनुमान जन्मोत्सव तक यहां पर शाम को साढ़े 8 बजे रासलीला भजन संध्या का आयोजन रहेगा। आयोजन में झूले, चकरी, अल्पाहार की दुकानें भी लगी हुई है। इस मेले रूपी आयोजन में माता रानी का जगराता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, हनुमान जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कलाकार विपिन सचदेवा जो धार्मिक कलाकार व रामायण में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं, भक्ति गीतो के साथ प्रस्तुति देंगे।