माही की गूंज, बामनिया।
आज दोपहर ग्राम के प्रसिद्ध व्यवसाई बलराम और राजेश माहेश्वरी के पिताजी बृजमोहन माहेश्वरी का आकस्मिक निधन हो गया है। ब्रजमोहन माहेश्वरी श्री राम के अनन्य भक्त थे और प्रतिदिन राम मंदिर पर श्री रामचरित मानस का पाठ करते थे व मंगलवार, शनिवार को लगातार 55 वर्षो तक सुंदरकांड का पाठ नियमित रूप से करते थे। आज राम नवमी के अवसर पर श्रीराम के चरणों मे चले गए। ब्रजमोहन माहेश्वरी का अंतिम संस्कार ग्राम के मुक्ति धाम पर किया गया जहां नगर के वरिष्ठ जनों और परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन की सूचना आने पर राम नवमी पर होने वाले चल समारोह का निरस्त कर दिया गया।