
माही की गूंज, मेघनगर।
नगर के सेन्ट अर्नाल्ड स्कूल मे शुक्रवार को गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भारत की विभिन्न संस्कृतियों और धर्म की झलक देखने को मिली। स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंड्रोस लोबो और मैनेजर फादर डिमेलो के निर्देशन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की बच्चों के पालकों ने भी सराहना की। इस अवसर पर प्राइमरी सेक्शन के सभी शिक्षकों ने काफी मेहनत करते हुए बच्चों को अलग-अलग वेशभूषा में पालको की मदद से तैयार किया था। कार्यक्रम में मदर टेरेसा से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के वीर सैनिक, डॉक्टर और भारत को आजादी दिलाने वाले महानायक के रूप में बच्चे आकर्षक रूप से तैयार होकर पहुँचे थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार राजेंद्र सोनगरा, सुनील डाबी और मनीष गिरधानी उपस्थित हुए। स्कूल के फादर ने सभी मुख्य अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने उदबोधन में गुड़ी पड़वा का महत्व बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों को पारितोषिक भी भेंट किया गया। बच्चों के के लिए हर प्रस्तुति पर तालियों के साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए उद्बोधन भी दिए गए।