हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस
माही की गूंज, बामनिया।
कुछ देर पहले बामनिया पुलिस को बामनिया-खवासा मार्ग पर सातेर पुलिये के पास एक लावारिश शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार लाश के शरीर पर चोट के निशान हैं और गले मे रस्सी भी लपेटी हुई थी। मौके पर लोग जमा हो गए और मृतक की पहचान कमलेश रामा भूरिया निवासी मुल्थानीया के रूप में हुई है। मौका देख कर मामला संदिग्ध ओर हत्या का लग रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं आज सुबह बामनिया चौकी क्षेत्र में यह दूसरी मौत हुई हैं इससे पहले एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी हैं।