बिजली विभाग के कर्मचारी नही रहते मुख्यालय पर
माही की गूंज, बामनिया
कल देर रात 12 बजे अज्ञात ट्रक ने रात में मारी पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल चालू बिजली में एक घर की छत पर जा गिरा और घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई, पोल के गिरने से बिजली के तार लोगो के घरों पर गिर गए और लाइट भी बंद नही हुई। यदि करंट फैलता तो लोग रात में घरो में मौत के आगोश में सो जाते, बामनिया सोयायटी के पीछे अमरगढ़ रोड पर रात साढ़े 12 बजे एक ट्रक अमरगढ़ की तरफ बिजली के तारो को तोड़ते हुए निकल गया, जिससे पोल रामपाल खोड़े के घर के ऊपर गिर गया व बिजली के खुले हुए तार पूरे रोड पर फेल गए जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। रहवासियों ने रात में बिजली विभाग के ऑफिस पर फोन लगाया पर किसी ने फोन नही उठाया, सभी बिजली विभाग के कर्मचारी बहार से अपडाउन करते हैं, रात में कोई भी मुख्यालय पर नही था देर तक रात बिजली के खुले तार मौत को निमंत्रण देते रहे तब कही जाकर रहवासी, विभाग के एक संविदा कर्मचारी को लेकर आए और रात 3 बजे लाइट बन हो सकी, तब जाकर लोग घरों में गए, खबर लिखे जाने तक अमरगढ़ रोड लाइट चालू नही हो सकी थी ।