Contact Info
झोलाछाप पर कार्रवाई बंगाली डॉक्टर क्लिनिक से हुआ फरार
माही की गूंज, बनी
लॉक डाउन में बंगाली डाक्टर्स की शिकायत पर ग्राम बनी में प्रशासन ने छापा मारा। जिसमें झोलाछाप बंगाली डॉक्टर फरार हो गया। गांव के लोगों की शिकायत पर पेटलावद बीएमओ डॉण् चोपड़ाण् रायपुरिया के डॉ कटारा ने गांव में एक बंगाली डॉक्टर के यहां छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान झोलाछाप डॉक्टर पीछे के रास्ते से फरार हो गया। डॉण् चोपडा इस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत झाबुआ सीएचएमओ के यहां की गई थी। जिस पर हमारे द्वारा यह कार्यवाही की गई है। झोलाछाप अपनी लकवाग्रस्त पत्नी को छोड़कर फरार हो गया।