माही की गूंज, मेघनगर।
सहकार भारती के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक विपणन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास मुख्य अतिथि एवं सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत की अध्यक्षता में स्थानीय सहकार भारती कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सरकार भारती के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास, जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत, उपाध्यक्ष रमेश भूरिया, संतोष खाटवा, ज्योति डामोर, तान सिंह मेडा, महामंत्री दिलीप डामोर, जिला मंत्री नेवसीग बारिया, सागरमल जैन आदि उपस्थित थे। जिला सहकारिता आंदोलन को विस्तार कर सहकारीता को और मजबूत करने के लिए सहकार भारती सदस्यता अभियान का जिला प्रमुख राकेश गिरी थांदला को मनोनीत किया गया। साथ ही मेघनगर तहसील सदस्यता अभियान शुरुआत करते हुए मोहब्बत सहकार भारती जिला उपाध्यक्ष सागरमल जैन, संस्था पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास, सीसीबी संचालक राकेश गिरी, गणेश प्रजापत को सदस्य बनाया गया। साथ में कहा कि, सदस्यता अभियान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध चलेगा।