गर्मी आने से पहले ही बड़ी पानी की समस्या, हप्ते में एक दिन मिल रहा पानी
माही की गूंज, बामनिया।
नगर के लिए शासन के द्वारा आम जन के लिए पानी को पर्याप्त व्यवस्था के लिए ढाई करोड़ की नल जल योजना लाड़की बैराज से स्वीकृत कर शासन के द्वारा मंजुर राशि भी खर्च कर दी गई लेकिन आम जनता को आज तक इस योजना का लाभ पूरी तरह मिल पाया है , अब योजना के माध्यम से लगे संसाधन ओर योजना मुह चिढ़ाती नजर आ रही है क्योंकि गर्मी के मौसम के पहले ही नगर में भारी जल संकट की समस्या खड़ी हो गई है , यहां नगर में ग्राम पंचायत द्वारा चलाई जा रही नल जल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई यहां हप्ते में तीन दिन मिलने वाला पानी अब हप्ते में एक दिन की स्थिति में आ गया है तो कई वार्डो में स्थति दस दिन तक भी पहुँच गई है । रहवासियों का कहना है की पिछले माह तक तो फिर भी नल जल व्यवस्था ठीक थी लेकिन इस माह से स्थति खराब हो गई है और पानी समय पर नही मिल पा रहा है ऐसे में गर्मी के दिनों में पानी के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा, ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि नल जल योजना की व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ।
टैंकरों से खरीदने पर मजबूर
ढाई करोड़ की योजना से पर्याप्त पानी की आस लगाये बैठे नगरवासियों को अब निजी टैंकरों से पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है यहाँ तक कि पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संघर्ष करना पड़ता है ,नगर कई वार्डो नल जल योजना के माध्यम से मिलने वाले पानी के ही भरोसे है वहा पानी के लिए कोई अन्य साधन नही है ।
नही शुरु हो सकी नई पाइप लाइन
शासन प्रशासन की लापरवाही कहे या भ्रस्टाचार नगर में नल जल योजना के बिछाई गई नई पाइप लाइन से आज तक सप्लाई नही शुरू हो सकता है आज भी नगर की जनता वर्षो पुरानी जर्जर पुरानी पाइप लाइन के भरोसे है जबकि घरों के सामने ठेकेदार द्वारा पाइप ओर नल ठोक दिए जिनसे आज तक पानी नही आया जिसका मुख्य कारण पाइप लाइन बिछाने में की गई अनदेखी है जिसके चलते नई लाइन से पानी सभी वार्डो तक नही पहुँचना मुख्य कारण है , यही ठेकेदार के कार्य की ईमानदारी से जांच की जाए तो इन कार्य मे भारी अनियमिता पाई जाएगी।
ढाई करोड़ की नल-जल योजना पर आज भी आधा अधूरा उपयोग हो रहा है।
एक साल पहले घर-घर नल कनेक्शन निकाल कर छोड़े गए जिनसे आज तक नही आया पानी।
नई पाइपलाईन से सप्लाई शुरू होने का इंतज़ार करते कनेक्शनधारी।