माही की गूंज, बामनिया।
आठ दिवसीय रंगारंग बामनिया प्रीमियर लिग (बीपीएल) का शानदार समापन कलाल इज किंग की जित के साथ हुआ। जिसमें अंतिम दिन आईपीएल की तर्ज पर क्वालीफायर एवं एलिमिनेटर राउंड के साथ फाइनल मैच हुआ। पहला क्वालीफायर मुकाबला कलाल इज किंग और प्रिंस इलेवन के बीच खेला गया, जिस रोमांचक मुकाबले में प्रिंस इलेवन ने 5 रन से विजय हासिल की। इसके पश्चात एलिमिनेटर राउंड में रॉयल फ्रेंडस एवं पीएनपी के बीच खेला गया, जिसमें पीएनपी ने जीत हासिल की। इसी प्रकार तीसरा मुकाबला क्वालीफायर की हारी हुई कलाल इज किंग टीम व एलिमिनेटर राउंड में जीती हुई पीएनपी टीम के मध्य हुआ, जिसमें कलाल इज किंग ने पीएनपी पर जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला प्रिंस इलेवन और कलाल इज किंग के बीच हुआ, जिसमें कलाल इज किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 104 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी प्रिंस इलेवन 72 रन पर ही सिमट गई। उक्त टूर्नामेंट में कलाल इज किंग ने एक तरफा जीत हासिल कर बीपीएल ट्राफी पर अपना कब्जा किया।उक्त अहम मुकाबले में भगत सिंह मुनिया एवं प्रियांशु डामर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जबकि मैन ऑफ द मैच रहे मनोज परमार के पांच विकेट लेकर कलाल इज किंग की जीत सुनिश्चित की।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेश दुबे, पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर, समाजसेवी गौतम गहलोत, अमजद खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, सरपंच रामकन्या, संजय मखोड़ आदि शामिल हुए।
उक्त टूर्नामेंट में भूतपूर्व खिलाड़ियों का भी सम्मान हुआ, जिन्हे स्व. नरोत्तम सिंह परिहार की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के रुप में ट्राफी प्रदान की गई। विजेता टीम को एसडीओपी सोनू डावर ने प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपए व ट्राफी प्रदान की। उपविजेता टीम को 31 हज़ार रुपए व ट्रॉफी नईम शेख की ओर से प्रदान की गई। वही तृतीय टीम को पुरस्कार रामसिंह मखोड़ की स्मृति में 21 हज़ार रुपए व ट्राफी रामकन्या मखोड़ व संदीप मांडोत द्वारा प्रदान की गई। चतुर्थ पुरस्कार स्व. दातार सिंह सिसोदिया की स्मृति में 11 हजार रुपए व ट्राफी प्रताप सिंह सिसोदिया के द्वारा दी गई। मंच का संचालन राकेश गेहलोत ने किया एवं आभार बृजभूषण सिंह परिहार ने माना।
टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज निर्मल पाटीदार, बेस्ट बल्लेबाज एवं इमर्जिंग प्लेयर प्रियांशु डामर, बेस्ट स्ट्राइक रेट बल्लेबाज स्वप्निल वागरेचा, बेस्ट बॉलर मनोज परमार, बेस्ट कैच गौरव भटेवरा, बेस्ट कीपर कमलेश त्रिवेदी, बेस्ट फील्डर विक्रम गुंडिया रहे। टूर्नामेंट के आयोजन में स्पीड इलेवन, भंडारी इलेवन व रॉयल ग्रुप का सराहनीय योगदान रहा। जिसमें मां कृपा मेडिकेयर, भगवती रोड लाइन्स, नाकोड़ा टेंट हाउस आदि ने भी सहयोग किया। मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बल्लेबाज आदि ट्रॉफियां जयंत प्रसाद राठौर द्वारा दी गई। समस्त मैचो की मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफीया स्व. राधेश्याम मालवीय की स्मृति में रॉयल ग्रुप की ओर से दी गई। समस्त खिलाड़ियों की भोजन व्यवस्था अन्नपूर्णा किरना व अणु श्री ऑटोमोबाइल की ओर से रखी गई थी।