एबीवीपी ने स्थाई डॉक्टर की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
माही की गूंज, खवासा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की खवासा इकाई द्वारा स्थाई एमबीबीएस डॉक्टर की मांग को लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया गया। जिसके पश्चात ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि, खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थाई डॉक्टर न होने से आए दिन मरीजों को परेशानिया उठानी पड़ती है और ईलाज के लिए बहार जाना पड़ता है। ज्ञापन के मध्याम से कहा गया कि, यदि 10 दिनों में स्थाई डॉक्टर की न्यूक्ति नहीं की जाती है तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी। धरने का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद की खवासा इकाई के अध्यक्ष साहिल मालवीय ने किया। धरना व ज्ञापन देने में एबीवीपी जिला संयोजक प्रताप कटारा, जिला जनजाति कार्य प्रमुख सुनील डामोर, कॉलेज इकाई अध्यक्ष विकास भूरिया, पवन पाटीदार, मनीष सेन, अंकित पाटीदार, अंकित कहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।