शव को कुप से निकाल जांच में जुटी पुलिस
माही की गूंज, बामनिया।
आज सुबह चौकीदार फलिए के आगे बने पुराने कुप से एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान बामनिया चौकीदार फलियां निवासी सत्यनारायण पिता दिनेश डामर (25) के रुप में कई गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक सत्यनारायण डामर विवाहित हैं और तीन दिन पूर्व शादी में जाने के नाम पर घर से निकला था। दो दिन बाद जब युवक घर नही पहुँचा तो घर वाले उसकी तलाश कर ही रहै थे कि, आज सुबह घर से थोड़ी दूर बने कुवें में शव होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कुप के आसपास जुट गए। मौके पर पहुँची पुलिस और पंचायत की टीम द्वारा शव को निकाला गया जिसकी पहचान सत्यनारायण डामर के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक की मौत का कारण पता नही चल सका है कि, युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई या फिर उसमें आत्महत्या की है। पुलिस विषयो को देखते हुए जांच कर रही है।