माही की गूंज, खवासा
उतार चढ़ाव के रोमांस से भरपूर माही की गूंज ट्रॉफी के मैचों में न केवल क्षेत्र की प्रतिभाएं अपना हुनर दिखा रही है, वही क्रिकेट प्रेमियों को भी कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। कल खेले गए ग्रुप मैचों में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपनी टीम को जीत दिलवाई वरन क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया। कल स्पीड 11 बामनिया, सुजापुरा, मेघनगर, राजपूत क्लब नारेला, 11 स्टार पेटलावद, आदिवासी क्लब थांदला की टीमों ने अपने-अपने ग्रुप के मैच खेलकर शानदार प्रदर्शन किया।
ग्रुप मैच में से चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए जगह बनाई, जिसमें पहला सेमीफाइनल खवासा ए बनाम खवासा बी के विरुद्ध खेला जाएगा। वही दूसरा सेमीफाइनल 11 स्टार पेटलावद व कुशलगढ़ के विरुद्ध खेला जाएगा। सेमीफाइनल में विजई होने वाली टीम आपस में खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेगी। विजेता टीम को चमचमाती माही की गूंज ट्रॉफी के साथ ही 31131 की नगद प्रोत्साहन राशि माही की गूंज के प्रधान संपादक संजय भटेवरा के सौजन्य से दी जाएगी, वही उपविजेता टीम को भाजपा मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा के सौजन्य से 21121 की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।