माही की गूंज, मेघनगर।
रविवार को स्थानीय वनेश्वर मारुति मंदिर फुटतालाब पर सहकार भारती के प्रदेश विपणन प्रकोष्ठ के संयोजक जिला संगठन मंत्री प्रेम बारिया के मुख्य आथित्य में बैठक आयोजित की गई। जिसकी शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर व दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक में सहकार भारती के जिलाध्यक्ष गणेश प्रजापत द्वारा मेघनगर तहसील की कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें मंगल सिंह अमलियार अध्यक्ष मनोनीत किए गए। साथ ही पूनम खराड़ी, लालू और बालू डामोर सजेली उपाध्यक्ष, मान सिंह पारगी महामंत्री, प्रेम गणावा व बिल्लू हटीला देदला को मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में कार्यकारिणी के 25 सदस्य मनोनीत किए गए।