Contact Info
माही की गूंज ट्रॉफी 2022: रोमांचक क्रिकेट का मजा
माही की गूंज, खवासा।
प्रथम माही की गूंज ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट
टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा। आज खेले गए पांच मैचों में क्रिकेट
का असली रोमांच देखने को मिला। पहला मैच सूजापूरा और एकता क्लब बामनिया के बीच
खेला गया, जिसमें सुजापूरा के युवाओं ने बामनिया को शिकस्त दी, इस मैच में मैन ऑफ द
मैच रजित बने। वही अन्य मुकाबला कुशलगढ़ और करवड़ के बीच खेला गया, जिसमें सद्दाम को
प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और कुशलगढ़ की टीम ने जीत दर्ज की। तीसरे मैच में मेघनगर ने धामनी को हराया और मेघनगर के चीना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अन्य मुकाबले
में कुशलगढ़ ने रतलाम और मेघनगर को शानदार तरीके से हराकर अगले राउंड के लिए अपनी
जगह बनाई, जिसमें कुशलगढ़ के खिलाड़ी राहुल और वसीम ने शानदार खेल दिखलाकर अपनी
टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।