Contact Info
माही की गूंज ट्रॉफी 2022 : छोटे गांवों की बड़ी प्रतिभाएं अपना हुनर दिखा रही है
माही की गूंज, खवासा
खेल जगत में सनसनी मचाने वाली स्पर्धा माही की गूंज
ट्रॉफी में छोटे-छोटे गांव से प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रही है। स्पर्धा के दूसरे
दिन खेले गए मैचों में आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का
ध्यान आकर्षित करा है।
आज खेले गए चार मैचों में पहला मैच नरसिगपाड़ा की टीम ने जीता, जिसमे मैन ऑफ दी मैच गब्बर रहे। वहीं दूसरे
मैच में रतलाम की टीम ने रन्नी की टीम को हराया, जिसमे मैन ऑफ दी मैच कमलेश को मिला। जिसके बाद के मैचों में नरसिगपाड़ा की टीम ने रतलाम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं अंतिम मुकाबले में आयोजक
फेमस क्रिकेट क्लब की टीम ने नरसिगपाडा को हरा दिया, इस मैच में मैन आफ दी मैच शैलेश पाटीदार को मिला व कैच ऑफ द मैच संजय व्यास को मिला।
प्रतिभा के तीसरे दिन जिले व अन्य क्षेत्रों की टीमो के बीच मैच खेले जाएंगे।