माही की गूंज, खवासा।
पत्रकारिता के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाहन में माही की गूंज सदैव तत्पर है। चाहे प्रतिभा सम्मान हो या किसी जरूरतमंद को सहायता की, गूंज की टीम सदैव तैयार रहती है। इसी कड़ी में माही की गूंज क्षेत्र में खेल जगत को प्रोत्साहन देने के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहा है। फेमस क्रिकेट क्लब खवासा के तत्वाधान में पहली बार माही की गूंज ट्राफी के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें गेंद और बल्ले का रोमांच खेल प्रेमियों को देखने को मिलेगा। साथ ही ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभा को अवसर के साथ सम्मान भी मिलेगा।
प्रतियोगिता टेनिस क्रिकेट बाल से खेली जाएगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार माही की गूंज ट्रॉफी के साथ 31 हजार 131 रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रधान संपादक संजय भटेवरा के सौजन्य से दिए जाएंगे। वही द्वितीय पुरस्कार 21 हजार 121 खवासा भाजपा मंडल अध्यक्ष तोलसिंग गणावा की और से दिए जाएगे।
फेमस क्रिकेट क्लब के संजय व्यास व सम्राट चोपड़ा ने बताया कि, प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बल्लेबाज आदि कई पुरस्कार दिपेश भटेवरा की और से दिए जाएंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से खेल मैदान शा. बालक उ.मा.वि. में 10 बजे किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवी तथा क्रिकेट प्रेमी गौतम गेहलोत व भरत चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।