पाटड़ी नदी के पास रेलिंग से टकराई कार, रेलिंग और कार के उड़े परखच्चे
माही की गूंज, बामनिया।
बीती रात लगभग 12 बजे गुजरात बड़ोदा की इनोवा कार ग्राम के पेटलावद रोड स्थित शमशान घाट के सामने पाटड़ी नदी पर बने पुल की रेलिंग से अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे वाहन में सवार बड़ोदा निवासी 6 लोगो घायल हो गए जिनमे से दो लोगो को गंभीर स्थिति में बड़ोदा रेफर किया गया है। दुर्घटना स्थल को देख पर पता है दुर्धटना कितनी भयंकर रही होगी क्योंकि पुल के पास लगी भारी भरकम रेलिंग और कार के परचक्के उड़ गए। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय कोई वाहन या राहगीर चपेट नही आया नही तो निश्चित ही जन हानि होती।
बामनिया चौकी प्रभारी नरेश ननामा ने बताया कि, रात में दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद गाड़ी से घायलों को निकाल कर पेटलावद भेजा गया। जहाँ से सभी को झाबुआ जिला अस्पताल और दो गंभीर घायल जग्गी और अजय दोनों निवासी बड़ोदा को गुजरात रैफ़र किया गया है। सभी वाहन सवार के घायल होने के कारण ये पता नही लग पाया की ये लोग कहा जा रहे थे।