माही की गूंज, खवासा।
कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रतिबंध धीरे-धीरे बढ़ाए जा रहे हैं। कल मुख्यमंत्री
की घोषणा के बाद आज से कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद हो गए हैं। वही
ग्राम पंचायत खवासा द्वारा प्रति शनिवार को लगने वाले हाट बाजार को लेकर भी आज मुनादी करवाई और हाट बाजार निरस्ती की सूचना दी। पुलिस प्रशासन द्वारा
बंद करने के निर्देश देकर बाहर से आए व्यापारियों को वापस भेजा दिया गया, वहीं
व्यापारियों में इसको लेकर रोष व्याप्त नजर आया। उनका कहना था कि, पंचायत को इसके
लिए पूर्व में ही सूचना देनी था, पशु हाट होने की वजह से कई पशु मालिक अपने पशु को
लेकर हाट में अल सुबह से ही आ गए थे, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
वही
ग्राम पंचायत द्वारा सभी व्यापारियों से अपनी दुकानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न करने साथ ही मास्क
और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की गई।