माही की गूंज, मेघनगर।
जैन श्री संघ के जीवदया प्रेमी एवं सेवाभावी नवयुवको कविन्द्र धोका, अंतिम पगारिया, जयेश झामर, अभिषेक पीचा, रवि छाजेड़, वैभव पीचा द्वारा विगत कई वर्षों से जीवदया के क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ ही मवेशियों एवं अन्य मूक पशुओं की सेवा के लिए मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान महावीर जीवदया मंडल का गठन करते हुए दशहरा मैदान पर भव्य आयोजन आयोजित करके पशुओं को विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री गुड, जलेबी, हरे चने, टमाटर, मीठा दलिया, केले आदि सुस्वादु आहार दिया गया। इस अवसर पर दशहरा मैदान पर सुबह से ही गोपालक के साथ ही अन्य पशुपालक भी अपने-अपने पशुओं को लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से किया गया।आयोजन में श्रीसंघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद भंडारी, यशवंत बाफना, रवि सुराणा, विनोद बाफना, प्रफुल्ल गादिया, अजीत संघवी, शांतिलाल लोढा, जिनेंद्र बाफना, अभय सोनी, विमल जैन, वर्षीतप आराधक पंकज वागरेचा, राजेश भंडारी एवं श्राविका मंडल भी उपस्थित थे। अन्य समाजजन एवं रोटरी क्लब संस्थापक भरत मिस्त्री, अध्यक्ष नीलेश भानपुरिया सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ता भी इस अवसर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी टीएस डावर एवं पशु चिकित्सक डॉ. सुरेश गौड उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में काफी मात्रा में गोवंश के अलावा, भैस, भेड, घोड़े, बकरियां एवं श्वानों को नगरवासियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने हाथों से सुस्वादु आहार कराया। जयेश झामर ने मंडल की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए आभार माना। समस्त आगंतुकों का स्वल्पाहार का लाभ जीवदया मंडल द्वारा लिया गया।