माही की गूंज, मेघनगर।
नगर के थांदला चौराहे से जयकार यात्रा निकाली गई, जिसमे महिला मंडल, नवयुवक मंडल, बालक-बालिका मंडल आदि जयकार यात्रा में उपस्थित रहे। जयकार यात्रा में जय घोष के साथ नगर में जगह-जगह दीक्षार्थी का स्वागत सत्कार किया। नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड, भंडारी चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए महावीर भवन अणु स्वाध्याय भवन में एक धर्म सभा में एकत्रित हुआ। जहां श्री संघ द्वारा दीक्षार्थी शीतल बाफना को श्रीफल व साल भेंट कर एवं बहूमान किया व अभिनंदन पत्र भेंट किया। साथ ही संयम पथ पर आगे बढ़ने की शुभ कामनाएं दी। अतिथि सत्कार का लाभ लोकेश झामर परिवार द्वारा लिया गया।