माही की गूंज, मेघनगर।
गोड़ी जी पार्श्वनाथ यात्रिक धर्मशाला पर बड़े ही धूमधाम से 23 तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक मनाया गया। बुधवार को सुबह भगवान का वरघोड़ा निकाला गया, बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ नगर के समाजजन, पुरुष, महिलाएं व बच्चे आदि सम्मिलित हुए। गवली यात्री धर्मशाला से यह वरगोड़ा आजाद चौक, भंडारी चौराहा, थांदला चौराहा होते हुए पुनः यात्री धर्मशाला पर पहुंचा, वहां पर विराजित पूज्य श्री पियूष चंद्र विजय जी महाराज साहब, मुनि श्री जिनचंद्र विजय जी महाराज साहब, मुनि श्री जनक चंद्र विजय जी महाराज साहब के मुखारविंद से व्याख्यान लाभ लिया गया। प्रभावना के लाभार्थी विनय, संजय चंडालिया परिवार, अजीत, अनमोल संघवी परिवार और भगवान प्रभु पार्श्वनाथ जी का जन्म कल्याणक दीक्षा कल्याणक महोत्सव के अवसर पर गौतम प्रसादी का लाभ और दोपहर में पंचकल्याणक पूजा पढ़ाई गई। रात्रि में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की 108 दीपक से महाआरती की गई। 30 दिसंबर को 18 अभिषेक व 31 दिसंबर को सभी तपस्वीयो का पारणा एवं बहूमान समारोह रखा गया है। इस महोत्सव के लाभार्थी श्रीमती हुलासी देवी, राजमल, हेमा वाणी, गोता परिवार भीनमाल (मुंबई) द्वारा लिया गया।