Contact Info
स्कूल बस और बाइक में हुई भिड़त, दो की मौत
माही की गूंज, भामल।
खवासा से भामल की ओर जा रहे बाइक सवार दंपति ओर खवासा की ओर आ रही संत तेरेसा की स्कूल बस के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना भामल के ही मादलदा रोड पर हजा बाबजी से थोड़ा हुई। बाइक सवार दंपत्ति ग्राम पंचायत मदलदा के इटानखेड़ा फलिए के निवासी बताए जा रहे है, जो अपना निजी कार्य के लिए खवासा गए थे।
खवासा चौकी प्रधान आरक्षक चतर सिंह रावत व पवन जमरा ने बताया कि, आरजे 03 एसजी 8932 बाइक सवार दंपति सकुड़ा पिता भीमा भूरिया व उसकी पत्नी रमिया पति सकुडा भूरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी है। जिस स्कूल बस से भिड़ंत हुई वह संत तेरेसा स्कूल खवासा की बस आरजे 27 पिए 0082 थी। बच्चों को उनके घर उतारने के बाद वापस अपनी संस्था खवासा की और आ रही थी।