Contact Info
नगर में निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा
माही की गूंज, मेघनगर।
सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेघनगर के कांटे वाले हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम की प्रतिमा विराजमान की जाएगी, जिसके लिए आज भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें नगर के संपूर्ण ब्राह्मण समाज एक वेशभूषा में एक रंग में दिखाई दिया और आगे-आगे घोड़े बैंड बाजे के मधुर धुन के साथ एक रथ पर भगवान परशुराम विराजित रहे। आगे-आगे महिलाएं कलश सिर पर लिए चल रही थी और एक रथ पर पीपल खूंटा हनुमान जी, आश्रम के दयाराम दास जी महाराज आदि साधु संत विराजमान थे। शोभायात्रा का नगर के हर चौराहे पर नगर के नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 10 दिसंबर को भगवान परशुराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी एवं पूर्णाहुति एवं भंडारा भी रखा गया है।
समाज के युवा अमित द्विवेदी, शैलेंद्र शर्मा जीने व अन्य युवा साथियों ने बताया कि, समाज के सभी बच्चे, महिला मंडल एवं युवा आदि समाज के वरिष्ठजनों को आयोजन को सफल बनाने के लिए महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है।