Contact Info
थाना प्रभारी डाबर निकले नगर भ्रमण पर
माही की गूंज, मेघनगर।
मेघनगर थाना प्रभारी टीएस डाबर नगर की ट्राफिक व्यवस्था और नगर में लगी दुकानों का हालचाल व जानकारी लेने के लिए निकल। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को समझाइश दी कि, अपने दुकान का सामान अपने दुकानों पर ही रखें रोड पर न जमाए जिससे नगर में वाहनों को आवागमन में तकलीफ न हो, साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को तकलीफ न हो। रोड पर चल रहे छोटे-बड़े वाहनों को भी खड़ा न करें जिससे ट्रैफिक जाम हो और भीड़ इकट्ठा न हो और किसी को परेशानी हो।