Contact Info
नवनियुक्त थाना प्रभारी ने पदभार किया ग्रहण
माही की गूंज, मेघनगर।
मेघनगर थाने पर नवनियुक्त थाना प्रभारी तूरसिंह डावर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि, नगर में सुख शांति अमन चैन बना रहे यह प्रथम प्रयास रहेगा और अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा। नगर में चल रहै सट्टे पर भी लगाम लगाई जाएगी, वही रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्व पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।