
माही की गूंज, खवासा
खवासा-बाजना मार्ग पर मकोडिया फंटे के कुछ दूरी पर बामनिया से भामल जा रहे बामनिया निवासी विनोद भाटी पत्नी सुषमा वही भामल की ओर से बाइक पर आ रहे बीडपाड़ा (छायन) के चालक जिसका नाम अभी सामने नहीं आया लेकिन गरवाल परिवार का बताया जा रहा है, दोनों की बाइक मे आमने-सामने भिड़ंत हो गई और दुर्घटनाग्रस्त होकर विनोद भाटी की पत्नी सुषमा का हाथ टूट गया, तो वही बीडपाड़ा (छायन) निवासी के सर में भी चोट आने से जख्मी हो गया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना एंबुलेंस के इंतजार के ही त्वरित दुर्घटना में जख्मी हुए महिला व पुरुष को निजी वाहन कर पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया। स्थानीय पुलिस ने सूझ-बुझ के साथ मौके पर पहुंच कर त्वरित ही दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों को उपचार हेतु भेजा गया जिसकी सराहना की जा रही है।