Contact Info
धोखाधड़ी से बचाव हेतु एसडीओपी ने जारी की सूचना
माही की गूंज, मेघनगर।
एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि, आम जनता को आस-पास के ग्रामीणों व नगरवासियों को सूचना दी जाती है कि क्षेत्र मे सोने, चांदी के जेवर चमकाने वाले तीन धोखाधड़ी करने वाले लोग काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से घुम रहे है। उनके पास दो बैग है, एक हेल्दी आदमी है और दो समान्य कद काठी वाले है, जो कहीं भी किसी के साथ ठगी जैसी घटना कर सकते है। आमजन सतर्क रहें और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी तत्काल पुलिस को दे।