Contact Info
ग्राम सागवा में पहुंचा प्रशासन, 42 आवेदनों का शिविर में किया निराकरण
माही की गूंज, खवासा/सागवा
जिला प्रशासन पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं थांदला अनुभाग के अधिकारी आज ग्राम सागवा में एकत्रित हुए।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की व उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया, वही ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उन्हे बधाई दी एवं जिनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है उन्हे तत्काल लगाए जाने के लिए कहा गया।
इस दौरान कलेक्टर को ग्रामीणों के द्वारा 142 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 42 आवेदन पत्रों का कलेक्टर द्वारा शिविर में ही निराकरण कर दिया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा शिविर स्थल के समीप मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, बीएमओ डॉ. अनिल राठौर, उप वन मण्डलाधिकारी प्रदीप कछावा, कार्यपालन यंत्री पीएचई एनएस भिण्डे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग प्रशांत आर्या, सीईओ जनपद पंचायत थांदला आरसी हालू, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल प्रेमसिंह चौहान, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत, बीईओ थांदला ग्राम पंचायत सागवा के सरपंच एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।