Contact Info
विसर्जन चल समारोह के साथ शारदीय नवरात्र का आज हुआ समापन
आज निकला माता का विसर्जन चल समारोह।
माही की गूंज, खवासा।
संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा स्थानीय बजरंगबली मंदिर प्रांगण में आयोजित गरबा उत्सव व नवयुवक मित्र मंडल द्वारा बाजना रोड स्थित रोग्यदेवी मंदिर पर आयोजित गरबा का समापन विसर्जन चल समारोह व माता जी की विदाई के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान बस स्टैंड पर नव दिनी गरबा महोत्सव में अंतिम दिवस बाहर से आए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिसे काफी सराहना मिली। संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा शनिवार को सुबह विसर्जन किया गया। रोग्यादेवी मंदिर पर 10 दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन रखा गया, 10 वे दिन शनिवार को देर रात तक बालिकाए, महिला एवं पुरुष के साथ युवाओ ने आकर्षक गीत-संगीत पर जमकर गरबो से समा बांधा। अंतिम दिवस पर गरबा खेलने वाली बालिकाओं और महिलाओं को माताजी के प्रसादी स्वरूप गिफ्ट भी दिए गए। अंतिम दिवस गरबा देखने के लिए थांदला भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ (गोलू उपाध्याय) संजय भाभर सहित अन्य नेता भी आए थे। वही स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत प्रधान रमेश बारिया, कमलेश भटेवरा, मुकेश पाटीदार (हांड़ी कुंडी), कमलेश पटेल, गोपाल चौहान, माही की गूंज के प्रधान संपादक संजय भटेवरा सहित समिति के वरिष्ठ भेरुलाल परमार, सुश्री गिरिजा शर्मा, चिंटू जाट, विमल चौहान, शंकर खराड़ी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। रविवार को सुबह स्थानीय रोग्यादेवी मंदिर से विसर्जन चल समारोह प्रारंभ हुआ जो बेंड-बाजो के साथ ग्राम में गरबो के नृत्य के साथ चल समारोह समाचार लिखे जाने तक ग्राम में निकल रहा है।
चल समारोह के बाद आज माही तट पर जाकर माही नदी में माताजी प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
रोग्यादेवी प्रांगण में 10 दिन शानिवार को गरबा महोत्सव में बंधा समा।
गिप्ट वितरित करते हुए सदस्यगण।
रोग्यदेवी गरबा महोत्सव के 10 दिन माता का किया विशेष श्रृंगार।