Contact Info
बामनिया रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा ओवर ब्रिज, मिलेगी फाटक और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात
सर्वे के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू, दस करोड़ होगी लगभग लागत
माही की गूंज, पेटलावद/बामनिया
लम्बे समय से बामनिया रेलवे फाटक और ओवर ब्रिज की मांग की जा रही जिससे रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम और परेशानी ने निजाद मिल सके। अब वाहन चालको को जल्द ही इस समस्या से निजाद मिल सकती है, मिली जानकारी के अनुसार ब्रीज कॉर्पोरेशन मध्यप्रदेश द्वारा उक्त ओवर ब्रिज के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। एक आंकड़े के मुताबिक उक्त ओवर ब्रिज की लागत दस करोड़ के लगभग हो सकती है।
दो स्थान से हुआ सर्वे, फाटक से लगभग बीस-तीस फीट आगे हो सकता है ब्रिज निर्माण
स्टेट हाइवे रतलाम-झाबुआ मार्ग पर बामनिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे फाटक के कारण कई बार वाहनों को फाटक बंद होने से घण्टों इंतजार करना पड़ता है। साथ ही बड़े और भारी वाहनों को यहां से गुजरने में परेशानी होती है और कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते। रेलवे के कार्य के कारण बीच-बीच मे फाटक बंद होना, फाटक में खराबी होने के कारण भी मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भारी मशक्क्त उठानी पड़ती है, क्योंकि उक्त मार्ग का अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नही है। इस सभी परेशानियों से निपटने के लिए लगातार यहां से ओवर ब्रिज की मांग उठ रही थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओवर ब्रिज के लिए दो अलग-अलग स्थानों का चयन हो चुका है जिसके अनुसार ब्रिज वर्तमान मार्ग के अनुसार ही बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है रेलवे फाटक के पास बने बड़े नाले से भी आगे से ओवर ब्रिज का निर्माण होगा । जिन दो जगह से सर्वे किये गए उसमे से एक स्थान तय होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गांव मे निकलने की योजना नही, रेलवे की भी स्वीकृति मिली
ब्रिज कॉर्पोरेशन के अनुसार ओवर ब्रिज को नगर में से निकालने की कोई योजना नही है। क्योंकि उस स्थिति में भारी मुआवजा और अतिक्रमण हटाने मे परेशानी नही हो उसके अनुसार सर्वे किया गया है। ब्रिज का निर्माण वर्तमान में बस स्टेशन से हो कर खवासा-नारेला रोड़ तक सभावित है, यदि इस मे परिवर्तन होता है तो ब्रिज का दूसरा हिस्सा खवासा रोड पर बने माताजी मन्दिर के आसपास जा सकता है। ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे की भी सहमति हो चुकी है, यदि कोई परेशानी नही आई तो उक्त स्टेट हाइवे पर ब्रिज की बड़ी सौगात जल्द ही मिल जाएगी।