Contact Info
वनेश्वर मारुति नंदन फुटतलाब पर अंबाजी और पावागढ़ की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की मां नवदुर्गा की घट स्थापना



माही की गूंज, मेघनगर।
वनेश्वर मारुति नंदन फुटतलाब कि पवित्र तपोभूमि पर मां नव दुर्गा के पर्व की शुरुआत गुरुवार को मां दुर्गा की घटस्थापना कर 9 दिन के त्यौहार की शुरुआत की। वनेश्वर मारुति नंदन फुटतलाब पर प्रशासन द्वारा बनाई गई कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा की आरती गरबे की शुरुआत की गई। मां दुर्गा के पर्व होने से दूरदराज से भक्तगण दर्शन करने और यहां पर मंदिर में विराजमान मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, सांवरिया सेठ, भूत भावन भगवान भोलेनाथ, संकट मोचन महाबली वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान की सेवा पूजा आराधना करने हेतु आ रहे हैं। मातृशक्ति ने भी गरबा में भाग लिया एवं बालिकाएं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो के भक्तगण मां की आराधना एवं गरबा कर मां को मना रहे। इस महापर्व पर गुजरात, राजस्थान और इंदौर से पधारी टीमों के द्वारा गरबो की प्रस्तुति दी गई एवं मंदिर समिति द्वारा दूरदराज ग्रामीणों से आ रहे भक्तजनों को सुरेश चंद पूरणमल जैन, रिंकू जैन आदि के द्वारा प्रशासन द्वारा बनाई गई कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने को भी कहा जा रहा है। साथ ही विशेष अनुरोध की जा रहा है कि, मास्क, सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखे।