Contact Info
दूसरे ही दिन जमा गरबे का रंग , रतलाम की आर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति ने जमाया माँ अम्बे का दरबार
माही की गूंज, बामनिया
नगर के मुख्य चोराहे पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव का 72 वा वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है, यहां नवरात्र के दूसरे ही दिन गरबों का रंग जम गया, छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं में गरबों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य चोराहे पर अंबिका मन्दिर पर आयोजित होने वाले गरबे काफी प्रसिद्ध है इस बार रतलाम के आर्केस्ट्रा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है और गुजराती गरबो पर माँ अम्बे के भक्त झूम रहे है, इस बार नवरात्रि 8 दिन की है ऐसे में आने वाले दिनों में यहां अपार उत्साह देखने को मिलेगा।