Contact Info
अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
माही की गूंज, खवासा।
ग्राम खवासा के तड़वी फलिया में अज्ञात चोरों ने सुने घर को निशाना बनाकर नगदी सहित चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब दरवाजे पास खुदा हुआ गड्ढा देखा तो मकान मालिक हतप्रद रह गए। जानकारी अनुसार उदयसिंग पिता रामचन्द्र तड़वी के सुने घर मे चोरो ने पीछे से दीवार में छेद कर दरवाजा खोल लिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब मकान मालिक ने देखा तो घटना की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस चौकी में दर्ज की।
मकान मालिक उदयसिंह ने बताया कि, वे नए घर में सो रहे थे ओर चोरों ने पुराने घर को निशाना बनाया। जिसमें 25 हजार नगद, ढाई सौ ग्राम चांदी की पोची, चांदी का मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरों को चोरी कर ले गए। घटना 3-4 अक्टूबर की मध्यरात्रि की है।
पुलिस की गश्ती का दावा
स्थानीय पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहती है और पुलिस का दावा है कि, वे क्षेत्र में लगातार घूमते रहते हैं। बावजूद पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम दिया है जो ग्राम के चर्चा का विषय है।