Contact Info
पैसे डबल करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार
माही की गूंज, मेघनगर।
विकासखंड के खचाटोडी गांव में एक परिवार के द्वारा पूजा करा कर 5 लाख रुपए को डबल करने का चूना लगाकर एक बाबा पैसे लेकर फरार हो गया था। परिवार ने उक्त शिकायत पुलिस को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बाबा को मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरफ्तार किया गया, साथ ही बाबा के पास से दो मोबाइल ओर 5 लाख रुपए नकदी बरामद की गई।