Contact Info
मौके पर पाई जाने वाली कमियों को आखिर क्यों नही किया उजागर
जांच के नाम पर कलेक्टर को गुमराह करता स्थानीय प्रशासन
माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम पंचायत बामनिया भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम गढ़ने पर आमादा है। कुछ ही समय मे ग्राम पंचायतों के चुनाव होने है और इसी को देखते हुए वर्तमान परिषद और ग्राम पंचायत सरपंच मोटा माल कमाने के उद्देश्य से एक के बाद एक घटिया निर्माण कार्य को अंजाम देने से नही चूक रहे है। एक माह बीत जाने के बाद भी दो वर्ष पूर्व फूटे तालाब की जांच का प्रतिवेदन जांच दल नही दे पाया और अब तक अधिनस्त कर्मचारी की और से रिकॉर्ड पेश नही किए जाने के बहाने बनाए जा रहे है। ऐसे ही सोसायटी परिसर में बने सीमेंट कांक्रीट के ओटले का घटिया निर्माण बिना सरिया बिछाए, रेत के स्थान पर चुरी से किया गया। जिसका मय प्रमाण समाचार प्रकाशित किया गया, लेकिन अब तक कोई जांच नही की गई। सोसाइटी के पास ही स्थिति मिडिल स्कूल की बाउंड्री वाल में भारी भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण किया गया, जिसकी शिकायत नमो-नमो मोर्चा द्वारा कलेक्टर को लिखित में की गई। जिसकी जांच के लिए आए दल ने एक बार फिर मौके पर जांच के लिए उपस्थित होने का पंचनामा बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।
कलेक्टर को भी गुमराह करने से नही चूक रहे स्थानीय अधिकारी
जिले का राजा भले ही कितना अच्छा हो लेकिन उसके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारी इतने लापरवाह और भ्रस्ट हो गए है कि अपने अधिकारी के निर्देश पर की जाने वाली जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर मामले को दबाकर खुद की जेब गर्म कर निकल जाते है। शिकायत के बाद यहां भी जांच दल आया तो सही मौके पर बाउंड्री वाल के सरिए, मटेरियल, बीम निर्माण और नीव भरने में भारी अनियमित्ता पाई गई। लेकिन मौके पर तैयार पंचनामे में निर्माण को लेकर कोई उल्लेख नही किया गया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि, जांच दल के समक्ष शिक्षक सरपंच पति उपस्थित रहा और पंचमाने पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए। पंचनामे के बाद जांच दल ने क्या लिख कर दिया इसकी कोई जानकारी नही दी गई।