
माही की गूंज, मेघनगर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरी आवास योजना का संवाद के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त हितग्राहियों के खाते में डाली गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियो से लाइव संवाद किया और जिन हितग्राहियों के मकान बन गए हैं उन्हें चाबी भी वितरित की गई। मेघनगर शहरी क्षेत्र में लगभग 400 से ऊपर मकान में से लगभग 200 मकानों की किस्त हितग्राहियों के खाते में डाली गई। मेघनगर के कम्युनिटी हॉल में हितग्राहियों के मकान की दूसरी किस्त के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, महामंत्री गौरव खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मुकेश मेहता, रसिया पारगी, प्रेम बसोड, भाविक बारोट, अनु बामनिया, मनीष डामोर, प्रेम वसुनिया, श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया, शांति सोलंकी, नगर परिषद सीएमओ विकास डाबर आदि उपस्थित थे।