Contact Info
मास परायण का आज होगा हवन एवं पुर्णाहुति के समापन
पूरे सावन माह प्रति वर्ष होता है रामायण का पाठ
माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम के पेटलावद मार्ग पर स्थित श्री मंशापूर्ण खेड़ापति हनुमानजी मंदिर पर श्री मासपुराण (रामायण जी) पूरे सावन एक माह से चल रहे पाठ का आज समापन किया जा रहा है। समापन उपलक्ष में आज मंदिर परिसर मे प्रातः साढ़े 9 बजे से हवन पूजन किया जाएगा और पुर्णाहुति 11 बजे होगी। पूरे माह मास पारायण के संगीतमय आयोजन में पवन भटेवरा, ओम प्रकाश गेहलोत, संतोष पुरोहित, राजू बुंदेला सहित मन्दिर पुजारी बैरागी सहित महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।