माही की गूंज, अमरगढ़।
रेल्वे स्टेशन पर एक अज्ञात महिला की रेल्वे लाइन क्रॉस हुए ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा के बाद महिला के शरीर के परखच्चे उड़ गए और अभी तक महिला की पहचान नही हो सकी है। मौके पर पहुंच आरपीएफ ने महिला के शव को जैसे-तैसे बटोरा। जानकारी अनुसार अमरगढ़ रेल्वे स्टेशन के पोल नम्बर 605 के नजदीक रतलाम से बड़ौदा जा रही पैसेंजर ट्रैन की चपेट में महिला रेल्वे लाइन क्रॉस करते समय चपेट में आ गई। महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष हो सकती है।
बता दे कि, यहाँ रेल्वे लाइन क्रासिंग के लिए पैदल पुल या अंडर ब्रिज नही होने से लाइन के दूसरी ओर बसे लगभग 10 गाँव मे जाने के लिए लोग रेल्वे लाइन क्रॉस करने में हादसों का शिकार हो जाते है। हो सकता है महिला राखी के त्यौहार के चलते रेल्वे लाइन की दूसरी ओर किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए लाइन क्रॉस कर रही हो और महिला हादसे का शिकार हो गई। उक्त रेल्वे लाइन पर अंडर ब्रिज की मांग ग्राम पंचायत अमरगढ़ व रामपुरिया द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर रेल्वे रतलाम मंडल डीआरएम तक की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है और आए दिन ग्रामीण रेल्वे लाइन क्रॉसिंग से होने वाली समस्याओ से दो-चार हो रहे है।