भाजपा की जिला मंत्री व पंचायत सरपंच रामकन्या मखोड पर कौन करेगा कार्रवाई?
माही की गूंज, पेटलावद/बामनिया।
विकास खण्ड में ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार को कहानी कोई नई नही है। सत्तापक्षीय नेता, अधिकारीयां से मिलकर ऐसी बंदर बांट में लगे हुए है कि खुले भ्रष्टाचार को भी स्वीकार करने को तैयार नही है। मतलब साफ है, पूरा बॉस पोला है, क्योंकि मामला सिर्फ स्थानीय स्तर से ही नही सीएम हेल्पलाइन से आने वाली जांच को भी दबाने के लिए गुमराह करने वाले निराकरण पेश कर मामला रफा-दफा किया जा रहा है। जनपद पेटलावद के सीईओ एनएस चौहान के राज में भ्रष्टाचरियों को मानो पंख लग गए हैं और विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर होकर रोज नए-नए भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। जिनके प्रमाण सहित हो रहे खुलासे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं।
दो वर्ष पहले बना तालाब पहली बारिश में ही फुटा, अब तक नही बना
ग्राम पंचायत बामनिया द्वारा वर्ष 2019 में मनरेगा योजना के माध्यम से लगभग 10 लाख रूपए की लागत से पंचायत के काजलिया फलिए में खदान वाली नाकि में तालाब का निर्माण किया गया। लेकिन तालाब का निर्माण इतना घटिया स्तर का था कि, पहली ही बारिश में तालाब फुट गया। मामला मीडिया में आया शिकायत भी हुई, मामले सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई, लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने गुमराह करने वालो ने जवाब देकर जल्द ही तालाब के पुनः निर्माण करने की बात कही। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी तालाब का पुनः निर्माण नही किया गया।
मंडल अध्यक्ष की पंचायत, सरपंच खुद भाजपा की जिला मंत्री कौन करे कार्रवाई
ग्राम पंचायत बामनिया पेटलावद मंडल की महत्त्वपूर्ण पंचायत है। खुद मंडल अध्यक्ष बामनिया से आते हैं वही जून माह में घोषित हुई भाजपा की जिलाकार्यकारिणी में बामनिया से रामकन्या मखोड को जिला मंत्री बनाया गया जो की ग्राम पंचायत की प्रधान (सरपंच) भी है। विकास खण्ड में कई पंचायतो ऐसा मामले सामने आए हैं जहाँ भाजपा के मंडल, मोर्चा और जिले के पदाधिकारी भ्रष्टाचार के मामलो में सीधे लिप्त पाए गए हैं और शिकायतों के बाद भी इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है। ऐसे में ग्राम पंचायत की सरपंच और भाजपा जिला मंत्री रामकन्या मखोड ओर पेटलावद मण्डल अध्यक्ष वाली पंचायत में हुए खुले भ्रष्टाचार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होगी इसमें संशय है।
सीएम हेल्पलाइन पर हुआ निराकरण
तालाब फूटने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा वापस तालाब का निर्माण नही किए जाने पर पंचायत के यसवंत डामर ने 4 जुलाई 2020 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसका शिकायत क्रमांक 11685308 दिया गया। जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव ने कार्य को अपूर्ण बताकर शिकायत का निराकरण करवा दिया। जिस पर शिकायतकर्ता निराकरण से असंतुष्ट होकर द्वारा दोबारा शिकायत 1 अगस्त 2020 को की गई, जिसका शिकायत क्रमांक 11906281 दिया गया, लेकिन उक्त शिकायत को भी पंचायत और जनपद पेटलावद की मिली भगत से निपटा दिया गया। इस बार ग्राम पंचायत ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का निराकरण करते हुए बताया कि, निर्माण कार्य पूर्ण नही है और कार्य जल्द पूर्ण करने का बोल कर शिकायत बन्द करवा दी।
कलेक्टर को फिर की शिकायत, राजनीतिक दबाव के बीच क्या कर पाएंगे कार्रवाई?
मामले की शिकायत एक बार फिर कलेक्टर सोमोश मिश्रा को 27 जुलाई को शिकायतकर्ता यशवंत डामर द्वारा लिखित में कई गई है। लेकिन राजनीतिक दबाव में घिरे प्रशासन और अधिकारी इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई कर पाएंगे इस पर कुछ कहा नही जा सकता है।
जानकारी अनुसार शिकायत के बाद जिला मंत्री, पेटलावद मंडल अध्यक्ष और सरपंच पति की तिकड़ी एक ओर जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर मामले को रफा-दफा करने के लिए जिले के बड़े नेता के घर हाजरी लगा चुके हैं।
वही शिकायतकर्ता यशवंत डामर का कहना है, कलेक्टर सोमेश मिश्रा पर पूरा भरोसा है कि वो बिना किसी राजनीतिक दबाव में आए भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्रवाई करेंगे।