
माही की गूंज, भामल।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क राशन का वितरण ग्राम पंचायत भामल, परवाड़ा, रन्नी, तलवाड़ा, मकोडिया में हितग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर भामल के पूर्व सरपंच निमजी चरपोटा, हरचंद भूरिया, केशव सोलंकी, मांगू सिंह चौहान, दरियाव सिंह, सरपंच बद्दी नागु डामर, नोडल अधिकारी तेरसिह डामर, सेल्समैन पदम सिंह सोलंकी, गोपाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।