माही की गूंज, मेघनगर
गुरुदेव मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता श्री सौभाग्यमल महाराज का 37वा पुण्य स्मरण दिवस जप और तप के साथ मेघनगर श्री संघ द्वारा मनाया गया। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानकवासी श्रीसंघ द्वारा समाज में सामुहिक एकासन करवाने की भावना रखी गई, जिसमें समाज के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने तपस्या कर कर्मों की निर्जरा की। नगर में सामूहिक 155 के करीबन एकासने नवयुवक मंडल, बालक मंडल, बालिका मंडल द्वारा संपन्न हुए। इसका का लाभ रवि सुराणा, महेंद्र राजेंद्र पिचा, यशवंत बाफना, विनोद बाफना, पंकज हसमुखलाल वागरेचा, संजय जयंतीलाल वागरेचा, अनूप कुमार तखतमल भंडारी, सुरेशचंद जैन, विपुल, सुरेश धोखा, प्रकाश भंडारी, अंकुर गजेंद्र पोरवाल द्वारा लिया गया। प्रातः प्रवचन में स्वाध्याय बंधुओं द्वारा प्रवचन के पश्चात प्रभावना का लाभ सुभाष झामर परिवार द्वारा लिया गया।