माही की गूंज, मेघनगर।
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में एसपी लगातार जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ स्टाफ को भी निर्देशित कर रहे है, ताकि जिले में नशे के माफियाओं को पकड़ा जा सके और उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में मेघनगर पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार नगर के गुजरपाड़ा रोड से मेघनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक से ब्राउन शुगर बरामद की है। जानकारी देते हुए मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि, ब्राउन शुगर 21.30 ग्राम है, आरोपी का नाम अभय पिता केजू डामोर है और युवक रहने वाला हत्यादेली का है। पूछताछ के दौरान यह बात भी पता लगी है कि, युवक ब्राउन शुगर जावरा से लाया था। युवक के खिलाफ धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, पुलिस अभी पूछताछ में जुटी हुई है हो सकता है इसमें कुछ और भी सुराग पुलिस के हाथ लगे।