माही की गूंज, मेघनगर।
पिछले 40 वर्षों से भी अधिक समय से मेघनगर में घर-घर धर्म की गंगा बहा कर प्रतिवर्ष श्रावण मास में मास परायण का पाठ करने वाली धार्मिक संस्था श्री रामचरित मानस युवा मण्डल द्वारा शनिवार को मेघनगर के अशोक चुन्नीलाल केवट के यहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। जिले के प्रसिद्ध भजन गायक जनक रामायणी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति के बीच श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ उत्साह पूर्वक नृत्य भी किया। इस अवसर पर कल्याणपुरा के भजन गायक गोपाल शर्मा द्वारा माँ भवानी व शिव तांडव स्त्रोत गाकर युवाओं में धर्म के प्रति जोश और उत्साह भरा। समापन पर श्री रामायण की महाआरती के पश्चात सभी को मेघनगर के केवट परिवार द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया गया।