माही की गूंज, बामनिया
बामनिया की महाशय धर्मपाल आर्य विद्या निकेतन (एमडीएच) स्कूल की छात्रा मुस्कान पिता भुपेन्द्र जैन् ने कक्षा 12 वीं सीबीएसई गणित संकाय से 92 अंक अर्जित कर विद्यालय एवं बामनिया का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय एवं परिवारजनों ने मुस्कान को बधाई प्रेषित की।