Contact Info
ट्रक की टक्कर से एक युवक की हुई मौत
माही की गूंज, मेघनगर।
अन्तरवेलिया-मेघनगर रोड़ पर आईसर ट्रक ने अन्तरवेलिया निवासी विजय पिता बलवंत (19) को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत गई। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से मेघनगर शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। जानकारी अनुसार युवक मेघनगर से अतरवेलीया जा रहा था, सामने से आ रहे आयशर ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।