Contact Info
खवासा में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक
माही की गूंज, खवासा
बुधवार को ईद के साथ ही आगामी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी त्योहारों को भाईचारे व शांति सौहार्द के साथ मनाएं एवं कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन आवश्यक रूप से करें। कोई भी व्यक्ति भीड़ वाली जगह में शामिल न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आने वाले त्यौहारों में बाजार एवं दुकानों पर खरीदारी करे। उक्त बात खवासा चौकी प्रभारी रजतसिंह गणावा ने शांति समिति की बैठक चौकी परिसर में बुलाकर कहीं।
इस अवसर पर ग्राम के प्रधान रमेश बारिया, उपप्रधान कांतिलाल भटेवरा, थांदला जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, नंदलाल मैण, गांव के पटेल हीरालाल पाटीदार, कमलेश पाटीदार, गोपाल चौहान, प्रदीप बापु, कांतिलाल डेरिया, प्रदीप सिसोदिया, अमृत चाणोदिया, डॉ. मुकेश, शेतानमल लोहार, देवीसिंह देवदा, शंकर खराड़ी, प्रद्युम्न बैरागी, जितेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।
सभी ने क्षेत्र में हमेशा ही शांतिपूर्ण ही सभी समुदाय के त्योहारों मिलजुल कर ही पुरे सौहार्द के साथ ही मनाए जाते हैं और इस बार भी हमेशा की तरह ही मिलजुल कर ही त्यौहार मनाए जाने की बात कहीं।