Contact Info
पंच कुंडीय महामारी निवारण वैदिक महायज्ञ एवं निशुल्क काढा वितरण संपन्न
माही की गूंज, भामल
भामल समीप ग्राम रन्नी में आज सुबह 9 बजे से महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला के तत्वाधान में आचार्य दयासागर और आचार्य संजय शास्त्री के प्रेरणा से एवं ग्रामीणों के जन सहयोग से तथा आचार्य विश्वामित्रार्य योगाचार्य के कुशल नेतृत्व में महामारी निवारण महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें पंच कुंडीय यज्ञ में 16 जोड़े यजमान सहित सैकड़ों ग्रामीण यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर 20 प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित काढा़ का सेवन किया, तत्पश्चात वानप्रस्थी खेमा आर्य ने ग्रामीणों को सुंदर प्रेरणादायक भजनों से लाभान्वित किया। बामनिया एमडीएच स्कूल से पधारे हुए दिलीप शास्त्री ने महामारी से बचने के उपाय तथा औषधि युक्त काढ़ा के विषय में विस्तृत जानकारियां दी। एमडीएच स्कूल भामल से संजय शास्त्री ने यज्ञ की महिमा बताते हुए देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से हवन करने से करोना, ब्लैक फग्स आदि महामारी में लाभ होता है। आचार्य विश्वामित्रार्य ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए भी जोर दिया गया तथा अनेक प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए भी उपाय बताए गए। अंत में कमजी कटारा, गौरी शंकर कटारा ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में तेरसिंह कटारा, वरसिंग कटारा, हीरालाल कटारा, अमर सिंह कटारा आदि सभी यजमान, ग्राम वासियों ने निशुल्क काढा़ वितरण में सहयोग प्रदान किया।