माही की गूंज, खवासा
क्षेत्र में 23 जून को हुई मानसूनी बारिश के बाद किसानो ने बोवनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद से क्षेत्र के किसानो सहित क्षेत्रवासियो को झमाझम बारिश का इंतजार है। बारिश की लम्बी खेंच के साथ ही फसल सूखने की कगार पर है जिससे किसानो की चिंता बाद गई है, कई किसानो ने तो बुवाई किए हुए खेत को दोबारा बोवनी के लिए तैयार कर लिया है। वही क्षेत्र में झमाझम बारिश के लिए ग्रामो में उज्जैनी मनाई जा रही है, इसी क्रम के कल रविवार को खवासा में भी उज्जैनी मनाई जाएगी। ग्राम के सभी प्रतिष्ठान, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन मेलावत के आव्हान पर बंद रहेंगे। खेर मानसुन विभाग के अनुसार 10 जुलाई से बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही थी लेकिन दिन भर मानसून जैसी कोई स्थति नजर नहीं आ रही थी इसलिए उज्जैनी का निर्णय लिया गया, लेकिन शाम से मानसून में परिवर्तन होकर बारिश जैसी स्थति बन चुकी है।