Contact Info
रोटरी क्लब अपना ने किया रक्तदान महोत्सव का आयोजन
माही की गूंज, मेघनगर
नगर में आज रोटरी क्लब अपना के सदस्य द्वारा रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर रिंकू जोशी इन्दौर, बीएमओ डाक्टर सेलेक्सी वर्मा, एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चोहान उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर प्रातः 9 बजे किया। कार्यक्रम का आयोजन पढ़वाल हॉस्पिटल झाबुआ रोड, मेघनगर पर आयोजित किया गया।
एसपी आशुतोष गुप्ता ने मानव जाति के कल्याण के लिए अपने विचार व्यक्त किए, वही जिला कलेक्टर ने रोटरी क्लब के सहयोग के बारे में प्रशंसा की और कहा, समय-समय पर समाज में आगे बढ़-चढ़कर रोटरी क्लब का योगदान मानव जाति के लिए हमेशा तत्पर रहा है।
उक्त आयोजन में रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरीया, सचिव महेंद्र सोलंकी, भरत मिस्त्री, राजेश भंडारी, पंकज राका, सुमित जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का विनोद बाफना द्वारा किया गया।